- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गधेरी के जंगल में अवैध शराब...
गधेरी के जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी - ड्रमों में भरकर रखा गया दो हजार लीटर लाहन नष्ट किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खमरिया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही गधेरी के जंगल में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी, उसके बाद पुलिस ने फिर से खरहर घाट के पास छापेमारी कर एक और फैक्ट्री पकड़ी है। यहाँ ड्रमों में भरकर लाहन रखा गया था और कच्ची शराब उतारने की तैयारी चल रही थी। कार्रवाई के दौरान वहाँ मिला दो हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया एवं सौ लीटर शराब के साथ दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गधेरी के जंगल में खरहर घाट के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर दस ड्रमों में भरकर रखा हुआ दो हजार लीटर लाहन नष्ट किया एवं राकेश कोल व कमलेश कोल निवासी गौर को पकड़ा। वे अपनी बाइक से तीन कुप्पियों में भरकर करीब 105 लीटर अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे।
Created On :   16 Dec 2020 3:07 PM IST