नर्मदा नदी के किनारे आबाद हैं अवैध शराब बनाने के अड्डे

Illegal liquor factory near Narmada river
नर्मदा नदी के किनारे आबाद हैं अवैध शराब बनाने के अड्डे
नर्मदा नदी के किनारे आबाद हैं अवैध शराब बनाने के अड्डे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नर्मदा नदी के ठीक किनारे बसे गांव में अवैध शराब बनाने के लघु उद्योगों का खुलासा हुआ है, जहां घरों व जंगलों में हाथ भट्टी शराब बनाई जा रही थी। दरअसल, कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी  के निर्देश के बाद हरकत में आए आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त एसएन दुबे ने विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए नर्मदा किनारे बसे गांवों और घाटों के निरीक्षण के लिए भेजा था। आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी पीके जैन के अनुसार, विभाग की एक टीम ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को बरगी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने जब ग्राम खिरहनी व ग्राम समद पिपरिया में छापामार कारवाई की तो यहां बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखा महुआ लाहन और  अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद की। दोनों ही गांवों में जब तलाशी ली गई तो मौके से  लगभग 11 सौ किलोग्राम महुआ लाहन एवं 24 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब बरामद हुई। अधिकारियों ने महुआ लाहन का सैम्पल लेते हुए उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं शराब को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही आबकारी  अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए हैं। ग्राम खिरहनी व ग्राम समद पिपरिया में छापामार कारवाई की तो यहां बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखा महुआ लाहन और  अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद की। दोनों ही गांवों में  तलाशी ली गई  ।
इसके अलावा विभाग की एक टीम ने शुक्रवार की रात में नर्मदा नदी के उमा घाट, जिलहरी घाट, दरोगा घाट, खारी घाट, ग्वारीघाट में अवैध मदिरा पान करने वालों को पकडऩे के लिए निरीक्षण किया। हालांकि, यहां कोई भी व्यक्ति शराब बेचते या पीते हुए नहीं मिला। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन झारिया, जीडी लाहौरिया, जीएल मरावी, भारती गोंड, आबकारी उप निरीक्षक रवींद्र जैन, एसके यादव, श्वेता सिंह, रामायण द्विवेदी, आरएस मरावी आदि मौजूद थे।

 

Created On :   9 Dec 2017 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story