- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जंगल में ड्रमों में भरी रखी थी अवैध...
जंगल में ड्रमों में भरी रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने दी दबिश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस ने दबिश दी। दबिश के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने हेतु 32 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 6400 लीटर लाहन जब्त कर नष्ट किया है।
इस संबंध में उप निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि ग्राम गधेरी से लगभग 2 कि.मी. अंदर जंगल में अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी। पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल में भागने में सफल हो गए। मौके पर 2 बड़े गंज, भट्टी, स्टील की थाली एवं पाईप तथा आसपास झाडिय़ों में 32 ड्रमों में लगभग 6400 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, ड्रमों में भरा 6400 लीटर लाहन जिससे लगभग 2500 लीटर शराब बनायी जाती को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खमरिया उप निरीक्षक निरूपा पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक तिलक, अनिरूद्ध, शिव प्रसाद, आशीष यादव, नीलकंठ पटेल, अनिरूद्ध बघेल, की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   20 Dec 2020 9:45 PM IST