- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर...
शराब पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला, महिला एसआई और सिपाही घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । घमापुर थाना अंतर्गत कुचबंधिया मोहल्ले में रविवार रात 8 बजे शराब पकडऩे गई पुलिस टीम पर अवैध शराब बेचने वालों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया। हमले और पथराव में एक महिला एसआई और एक सिपाही को चोटें आई हैं। पुलिस ने धारा 353, 186, 332 का प्रकरण दर्ज कर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि रविवार शाम कुचबंधिया मोहल्ले में कच्ची शराब बेचने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एसआई राजरानी, सिपाही मुनीम सिंह मसकोले और कमलेश मेश्राम अपनी टीम के साथ दबिश देने कुचबंधिया मोहल्ले पहुंचे। यहां पर नीतू बाई कुचबंधिया से 55 लीटर और जग्गो बाई से 7 लीटर शराब जब्त की गई। शराब पकड़ते ही नीतू बाई, जग्गो बाई, जय कुचबंधिया के साथ एक दर्जन लोगों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लोगों ने महिला एसआई और सिपाहियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया। हमले और पथराव में एसआई राजरानी और सिपाही मुनीम सिंह मसकोले को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से नीतू बाई और जग्गो बाई कुचबंधिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 186 और 332 का प्रकरण दर्ज किया है।
घर-घर बिकती है शराब - कुचबंधिया मोहल्ले में घर-घर में कच्ची शराब बेची जाती है। यहां पर पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से यहां रहने वाले कच्ची शराब का कारोबार शुरू कर देते हैं। कच्ची शराब बेचने वाले इतने ताकतवर हो गए हैं कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने लगे हैं। शराब पकडऩे के दौरान घटित हुई इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने गंभार रूख अपनाया है । घायल हुए महिला एसआई और सिपाही घायल के इलाज की भी बेहतर व्यवस्था की गई है ।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   11 Dec 2017 1:26 PM IST