PM आवास में देसी शराब दुकान, गुस्साए लोग बोले पुलिस और आबकारी का संरक्षण

Illegal liquor shop started in the house of PM residential scheme
PM आवास में देसी शराब दुकान, गुस्साए लोग बोले पुलिस और आबकारी का संरक्षण
PM आवास में देसी शराब दुकान, गुस्साए लोग बोले पुलिस और आबकारी का संरक्षण

डिजटल डेस्क, केवलारी/सिवनी। छींदा गांव के लोगों में उस समय आक्रोश फूट पड़ा, जब अवैध तरीके से बेची जा रही शराब को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने विरोध रैली निकाली। हैरानी की बात यह है कि शराब दुकान लंबे सयम से पीएम आवास में चल रही है। पूर्व में यह दुकान इंदिरा आवास योजना के मकान में चल रही थी, लेकिन उसके हितग्राही को पीएम आवास स्वीकृत होने पर निर्माणाधीन मकान में अब शराब दुकान बेधकड़ चल रही है। जबकि ग्राम पंचायत ने भी कई बार आपत्ती जताकर दुकान हटाने के लिए प्रशासन को पत्र लिख चुकी है।

स्कूल के पास संचालित दुकान
गांव की लक्ष्मी झारिया, सरला झारिया, कल्पना झारिया, रजनी उईके अलावा मनोज कुमार, ईद खान, मनीराम कुमरे सहित अन्य ने अपनी शिकायत में बताया कि दुकान सरकारी स्कूल के पास चल रही है। यही नहीं दुकान बाजार चौक में है, जहां पर सबसे ज्यादा लोगों की आवाजाही होती है। शाम ढलते ही दुकान के सामने शराबियों का जमघट लग जाता है। बच्चों और महिलाओं को यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो शराबी अपशब्द कहते हैं। इस मामले को लेकर पुलिस को भी शिकायत बताई गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस और आबकारी के अफसरों के सरंक्षण में शराब गांव गांव में बेची जा रही है।

महिलाओं पर बढ़ा अत्याचा
गांव की महिलाओं ने बताया कि शराबखोरी इतनी बढ़ गई कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए। परिवारों में विवाद हो रहे हैं। मारपीट हो रही है। घर में अमन चैन नहीं रहा। वहीं  दूसरी और पुलिस के संरक्षण में गांव गांव में जुआ सट्टा और अन्य अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है। पुलिस लोगों की शिकायतें सुनने की बताए अवैध कमाई में मशगूल है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनशन करने को मजबूर होंगे।

इनका कहना है
मैने खुद कई बार शराब दुकान हटाने की मांग कर चुका हूं। शराब दुकान निर्माणाधीन पीएम आवास में लग रही है। हितग्राही को भी बार-बार चेताया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
ललित राय, सरपंच, ग्राम पंचायत छींदा

Created On :   4 Sept 2018 7:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story