- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर...
अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर पथराव, एक घायल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अवैध शराब बिक्री और स्टॉक की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने पहुंची आबकारी की टीम पर पथराव हो गया। पता चला है कि गत दिवस गश्त के दौरान आबकारी अधिकारियों ने गोरा बाजार स्थित कन्हैया आटा चक्की के संचालक की दुकान व घर पर दबिश देते हुए तालाशी ली। इसी बीच मौके पर अधिकारियों से के साथ धक्का-मुक्की करते हुए पथराव कर दिया गया।
एडीओ जीएल मरावी के अनुसार, विभाग की गश्त पार्टी ने कन्हैया यादव और सूरज यादव के मकान व आटा चक्की की दुकान की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि जब अफसर कार्रवाई कर रहे थे तो दोनों आरोपियों ने कार्रवाई में बाधा डालते हुए झूमाझटकी शुरु कर दी। इसके चलते आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव को गम्भीर चोटें आई हैं। वहीं आरक्षक हनुमान बर्मन को भी हल्की चोट आई है। इसी बीच गोलू उर्फ गूलर यादव ने मौके पर पहुंचकर अफसरों पर पथराव कर दिया। हालांकि, अफसरों ने स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई पूरी की और मौके से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद की।
शराब की बल्क लीटर के आधार पर गणना करने पर 68.25 लीटर विदेशी मदिरा मिली। मौके पर आरोपी सूरज यादव को मप्र आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पथराव होने से मौके का फायदा उठाकर कन्हैया यादव मौके से फरार हो गया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवम 34(2) के अलावा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के लिये धारा 40 के तहत भी प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी सूरज यादव को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शेष दो आरोपी कन्हैया यादव एवम गोलु उर्फ गूलर यादव की तलाश जारी है। इन तीनो आरोपियों के विरुद्ध गोरा बाजार थाना मे आबकारी अधिकारियों से मारपीट करने की एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। कार्रवाई के दौरान आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी पीके जैन, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय, पवन झारिया, इन्द्रजीत तिवारी, जीडी लाहौरिया, आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र जैन, सुधीर मिश्रा, रविशंकर यादव, रामायण द्विवेदी उपस्थित रहे।
Created On :   1 Sept 2018 3:04 PM IST