- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कॉर्पियो से ले जायी जा रही थी...
स्कॉर्पियो से ले जायी जा रही थी अवैध शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज यहां परिवहन की जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है जबकि आरोपी फरार होने में सफल हो गया । अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण , परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में पिछली दरमियानी रात्रि अवैध शराब परिवहन के सूचना पर गोरखपुर कटंगा तिराहा पर एक स्कॉर्पियो वाहन को तलाशी हेतु रोकने का प्रयास किया गया । तभी वाहन चालक ने तेजी से गाडी बढ़ा दिया । स्कॉर्पियो वाहन के पीछा करने पर टी . वी. टावर कटंगा के पास ऑफिसर्स कालोनी में एक पेड़ के नीचे वाहन पार्किंग कर वाहन चालक फरार हो गया । स्कॉर्पियो वाहन एमपी 20 टी 9367 की तलाशी लेने पर 4 पेटियों में 200 पाव इम्पीरियल ब्लू विदेशी मदिरा, 3 पेटियों में 135 पाव रॉयल स्टैग विदेशी मदिरा एवं एक पेटी में 24 अद्धे ऑफिसर चवाईश विदेशी मदिरा कुल 335 पाव एव 24 अद्धे विदेशी मदिरा कुल 69.3 बल्क लीटर विदेशी मदिरा एवं वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एव 34 (2) के तहत अपराध पंजी बद्ध कर वाहन के रजिस्ट्रेशन न. के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है । चूंकि वाहन ऑटो लॉक हो गया था इसलिए आबकारी कन्ट्रोल रूम तक वाहन को क्रेन के मदद से खींच कर लाया गया । कार्रवाई के दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी जी.एल.मरावी , मुख्य आरक्षक नरेन्द्र सिंह उइके आबकारी आरक्षक दीपचंद राय एवं अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।
Created On :   24 Sept 2021 7:33 PM IST