घर में बन रही थी अवैध शराब, कमरे में था अहाता

Illegal liquor was being made at home, there was a compound in the room
घर में बन रही थी अवैध शराब, कमरे में था अहाता
घर में बन रही थी अवैध शराब, कमरे में था अहाता


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित खटीक मोहल्ला स्थित एक मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चलने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर ड्रमों में भरा लाहन, 30 लीटर कच्ची शराब व शराब तैयार करने के उपकरण आदि जब्त किए हैं। छापे के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र सोनकर फरार हो गया है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खटीक मोहल्ला निवासी धर्मेन्द्र सोनकर घर में लगे कमरे में भारी मात्रा में कच्ची शराब रखे हुए है। कमरे में ही अहाता जैसा बनाया गया है और वह वहाँ से शराब बिकवा रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो आरोपी धर्मेन्द्र सोनकर घर के पिछले दरवाजे से भाग गया। वहीं पुलिस ने उसके साथी बड़ी खेरमाई निवासी दिलीप ठाकुर उम्र 35 वर्ष को पकड़ा। कमरे की तलाशी लेने पर   एक सफेद रंग की प्लास्टिक की कुप्पी में 15 लीटर भरी कच्ची महुआ शराब मिली जिससे सड़े महुआ की तीव्र जहरीली गंध आ रही थी। 9 नग प्लास्टिक के मग, 10 नग काँच की गिलास, बाल्टी, एक अन्य कमरे में सफेद रंग की प्लास्टिक की पन्नी में सफेद दानेदार यूरिया जैसा पदार्थ बरामद किया गया।  तलाशी लेने पर  दिलीप ठाकुर 2 हजार 170 रुपये बिक्री के रखे मिला, पूछताछ करने पर आरोपी दिलीप ने बताया कि उक्त शराब धर्मेन्द्र सोनकर की है तथा उसके कहने पर मजदूरी से शराब बेचना का काम करता है। साथ ही घर के पास लगी जमीन पर 5 ड्रमों में भरा लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपियों के  विरुद्ध धारा 34, 36, 42, 49ए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
इसी तरह था तारा का कारोबार -
 बेलबाग पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान ही खटीक मोहल्ला में ही रहने वाले तारा सोनकर के घर में भी इसी तरह का कारोबार होने की सूचना पर छापा मारा गया। छापे के दौरान तारा फरार हो गया वहीं उसका गुर्गा सन्नी समुद्रे उम्र 29 वर्ष निवासी ब्यौहराबाग को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की 2 कुप्पियों में 15 लीटर कच्ची शराब जिससे सड़े हुये महुआ की तीव्र जहरीली गंध आ रही थी, कमरे में 6 प्लास्टिक के मग, 8 काँच के गिलास, प्लास्टिक की बाल्टी, छन्नी एवं कमरे में प्लास्टिक की पन्नी में रखा सफेद दानेदार यूरिया जैसा पदार्थ, प्लास्टिक की पाइपनुमा बर्तन आदि जब्त किया गया एवं 4 ड्रमों में भरा लाहन नष्ट कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   15 Dec 2019 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story