घर के पीछे बनाई जा रही थी अवैध शराब - पुलिस ने धर दबोचा

Illegal liquor was being made behind the house - police arrested
घर के पीछे बनाई जा रही थी अवैध शराब - पुलिस ने धर दबोचा
घर के पीछे बनाई जा रही थी अवैध शराब - पुलिस ने धर दबोचा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दोपहर मे सूचना मिली कि संजू सोनकर भनतलैया देवराज ब्रश कम्पनी के पास स्थित अपने पुराने मकान के पीछे अवैध रूप से कच्ची शराब उतारकर बेचता है।  सूचना पर आज दोपहर हमराह स्टाफ के दबिश दी गयी, पुलिस को आता देखकर संजू सोनकर भाग गया, मकान की तलाशी लेने पर शराब बनाने के उपकरण एवं लाहन टंकियो मे भरा मिला,  2 गैस सिलेण्डर, 2 भट्टियो मे लगाकर अवैध  हाथ भट्टी कच्ची शराब उतारी जा रही थी। घटना स्थल से 4 प्लास्टिक की कुप्पियों मे भरी 60 लीटर कच्ची शराब, 2 भट्टी, 2 एचपी गैस सिलेण्डर, 2 एल्यूमीनियम हंण्डी, 2 प्लास्टिक की सटक लगी हुई चाड़ी  जप्त कर  2 टंकियों में भरा हुआ लगभग 500 लीटर  लाहन नष्ट करते हुये  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी संजू सोनकर की तलाश जारी है।
 

Created On :   5 Aug 2020 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story