- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जंगल में बन रही थी अवैध शराब -...
जंगल में बन रही थी अवैध शराब - आबकारी विभाग ने नष्ट किया 17 क्विंटल लाहन
डिजिटल डेस्क सिवनी । यहां आबकारी विभाग ने जंगल में बन रही अवैध शराब के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर 17 क्विंटल लाहन नष्ट किया । इस संबंध में विभाग द्वारा बतााया गया है कि हाल ही में घटित मंदसौर जहरीली शराब की घटना के मद्देनजर अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन मे एव आबकारी अधिकारी जेतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में वृत दक्षिण थाना कुरई के अंतर्गत पीपरवानी मे तलाब के किनारे में अवैध कच्ची शराब के निर्माण के सूचना पर दबिश दी गई।दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से प्लास्टिक के 02 डिब्बो एवं 10 ड्रमों में भरे लगभग 1700 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(1)च के तहत आरोपी दशा राम के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्व किये गये तथा 02 अज्ञात प्रकरण भी दर्ज किए गए। कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए ।कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे आबकारी आरक्षक व्यासनारायण शर्मा ,आनंद मरावी उपस्थित रहे।
Created On :   7 Aug 2021 5:30 PM IST