- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेट्रोल की जगह बाइक की टंकी में भरी...
पेट्रोल की जगह बाइक की टंकी में भरी थी अवैध शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब तस्कर ने तस्करी का नया तरीका ईजाद किया और बाइक की टंकी में भरकर शराब की तस्करी की जा रही थी। तस्कर ने बाइक में करामात करते हुए नई डिजाइन की टंकी बनवाई थी। बाइक में एक छोटी टंकी पेट्रोल की थी जिसे सीधे कार्बोरेटर से जोड़ा गया था वहीं बड़ी टंकी का कनेक्शन कार्बोरेटर से अलग कर टंकी का उपयोग अवैध शराब का परिवहन करने के उपयोग में होता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस तस्कर को पकड़कर बाइक की टंकी में भरकर ले जाई जा रही 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। इस संबंध में टीआई सुश्री निरूपा पांडे ने बताया कि बीती रात डुमना चौकी प्रभारी विनोद पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति याम्हा फैजर बाइक क्रमांक टीएन 7 बीई 8912 की टंकी में अवैध रूप से कच्ची शराब भरकर तस्करी के लिए ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने ईडी कंपनी गेट के पास घेराबंदी कर बाइक सवार प्रमोद यादव निवासी गधेरी को रोका और बाइक की टंकी खोलकर चेक की तो उसमें अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी। पुलिस ने बाइक की टंकी में पाइप डालकर करीब 15 लीटर शराब निकालकर जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 Aug 2020 2:44 PM IST