बोलेरो पिकअप से साढ़े नौ लाख की अवैध शराब जब्त

आबकारी अमले ने की कार्रवाई बोलेरो पिकअप से साढ़े नौ लाख की अवैध शराब जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट स्थित ओव्हर ब्रिज के पास एक बोलेरो वाहन से करीब साढ़े नौ लाख रुपए की अवैध शराब आबकारी विभाग के अमले ने जब्त की है। कन्ट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के अनुसार भेड़ाघाट नेशनल हाईवे मीरगंज के पास वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 2923 बोलेरो पिकअप (मिनी ट्रक) को बुधवार की सुबह रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका, जिससे उसका पीछा करके उसे रोका गया जिसकी तलाशी ली गयी तो उस वाहन से 26 पेटी विदेशी मदिरा सहित 1070 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस दौरान क्लीनर ने अपना नाम ग्राम रेंग झोरी थाना बरगी निवासी करण धुर्वे एवं चालक ने अपना नाम अरविंद मरावी बताया। वाहन को भी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर िलया है।

 

Created On :   10 Nov 2021 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story