- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 67 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब...
67 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के उड़न दस्ते ने गोवा से शराब की तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए 67 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है। पिछले कुछ दिनों में गोवा से शराब की तस्करी यह तीसरा बड़ा मामला है जिसे पकड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पहले से तैयार बैठे उत्पाद शुल्क विभाग के उड़नदस्ते ने रायगढ जिले के पनवेल इलाके में स्थित सायन-पनवेल हाइवे पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब के 625 बॉक्स मिले। अधिकारियों के मुताबिक बरामद शराब में ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल चैलेंजर्स, एरोबेला वोडका, इंपीरियल ब्लू विस्की के 525 बॉक्स और बडवाइजर बीयर के 100 बॉक्स बरामद किए गए। इनकी जांच में खुलासा हुआ कि शराब गोवा में बनाई गई थीं और उनकी विक्री भी गोवा में ही की जानी थी। लेकिन आरोपी इसे अवैध विक्री के लिए महाराष्ट्र में लाए थे। बरामद शराब की कीमत 67 लाख 57 हजार 740 रुपए है। मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इससे पहले 19 मई को पनवेल इलाके में ही गोवा से विक्री के लिए अवैध रुप से लाई गई 56 लाख 50 हजार 500 रुपए की शराब जब्त की गई थी जबकि 20 मई को राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने उस्मानाबाद से 43 लाख 93 हजार रुपए की अवैध रुप से लाई गई शराब जब्त की गई थी।
Created On :   26 May 2021 7:53 PM IST