- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा से हो रहा था रेत का अवैध...
नर्मदा से हो रहा था रेत का अवैध खनन, 6 कश्तियाँ पकड़ीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नर्मदा से रेत का अवैध खनन करने की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने जब जाँच की तो दद्दा घाट पर रेत का अवैध खनन होते मिला। रेत का खनन कर कश्तियों में भरी जा रही थी। टीम को देखते ही खनन करने वाले भाग निकले। मौके से 6 कश्तियाँ जब्त की गईं, जिन्हें नष्ट किया गया। नर्मदा के ग्राम घाना स्थित दद््दा घाट से रेत का अवैध खनन किये जाने की शिकायत करने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। इसके बाद खनिज विभाग का अमला सक्रिय हुआ और मौके पर पहुँचकर जाँच की। इस दौरान रेत का अवैध खनन होते मिला। रेत का खनन करने वाले हर बार की तरह भाग निकले, लेकिन टीम ने 6 कश्तियाँ और रेत जब्त की। इससे पहले भी इस क्षेत्र में रेत का अवैध खनन करते 15 कश्तियों को पकड़ा गया था। यह कार्रवाई भी शिकायत के बाद ही की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से रेत निकाली जा रही है, लेकिन विभाग कार्रवाई नहीं करता है। इस दौरान खनिज विभाग के देवेन्द्र पटले व अभिषेक पटले के साथ होमगार्ड के सैनिक मौजूद रहे।
Created On :   12 March 2021 3:07 PM IST