रज्जाक के दामाद शेखू-शूटर वसीम पेठा समेत कांग्रेस-भाजपा नेताओं के अवैध कब्जे जमींदोज

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल रज्जाक के दामाद शेखू-शूटर वसीम पेठा समेत कांग्रेस-भाजपा नेताओं के अवैध कब्जे जमींदोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम कार्यालय के सामने, नेहरू पार्क से लगी हुई व शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर स्थित शासकीय जमीन पर बने अवैध कब्जों को बुलडोजर से हटाकर जमींदोज कर िदया गया। मंगलवार सुबह भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और तकरीबन 5 करोड़ रुपए कीमत की इस जहाँ-तहाँ बनाई गईं चाय-नाश्ते की दुकानें, आइसक्रीम पार्लर, जूस सेंटर, कार बाजार, मैकेनिक शॉप समेत कई अस्थाई अतिक्रमणों को तोड़ते हुए जमीन को मुक्त करा लिया। कार्रवाई के दौरान गहमागहमी का माहौल बना रहा।
बताया गया है कि भारत स्काउट एण्ड गाइड के नाम पर आवंटित बेशकीमती 24 हजार 340 वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जे जमे हुए थे। संगीन अपराधों के चलते जेल में बंद नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक, उसके रिश्तेदारों व गुर्गों की अवैध सम्पत्तियों को लेकर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के िनर्देश पर एसआईटी द्वारा की जा रही जाँच में पता चला कि रज्जाक के दामाद शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मे वाले, शूटर वसीम पेठा के अलावा कांग्रेस-भाजपा के कई नेताओं ने उक्त जमीन पर अस्थाई निर्माण करके अवैध कब्जा कर रखा था। इस पर एसपी श्री बहुगुणा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कार्रवाई के िनर्देश जारी किए और मंगलवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर िनगम के अतिक्रमण दस्ते ने सभी कब्जों पर बुलडोजर चला दिया।
शेखू और पेठा पर दर्ज हैं कई अपराध-
एसपी के अनुसार अब्दुल रज्जाक का दामाद शेखू उर्फ कलकत्ता चश्मे वाला और उसके बेटे सरताज का खास शूटर वसीम पेठा के िखलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने समेत कई गंभीर अपराध शहर के िवभिन्न थानों में दर्ज हैं। श्री बहुगुणा के मुताबिक शेखू और पेठा के बारे में सूचनाएँ िमली थीं िक दोनों ने रज्जाक-सरताज की शह पर गुंडागर्दी करके कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसमें से एक नेहरू गार्डन से लगी भारत स्काउट एण्ड गाइड को आवंटित जमीन पर आइसक्रीम पार्लर, जूस सेंटर और फोटोकॉपी की दुकान बना रखी है। संबंधित प्रॉपर्टी की जाँच कराई गई तो कई लोगों द्वारा यहाँ अवैध िनर्माण किए जाने के प्रमाण िमले, जिस पर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजा गया था।
कांग्रेस-भाजपा नेताओं के कब्जे भी टूटे
शेखू और पेठा के अलावा उक्त जमीन पर भूरे पहलवान के पुत्र गुड्डु उर्फ इरशाद, मो. इकबाल, रजिया बेगम, मो. रफीक उर्फ जन्ना पेन्टर, शेख रज्जब उर्फ रज्जू मिस्त्री, रमेश कुमार रैकवार, जितेन्द्र कुमार तिवारी, विजय चौधरी द्वारा चाय-नाश्ते की होटल, कार बाजार, ऑटोडील/मोटर साइकिल रिपेयरिंग, वर्कशॉप आदि टपरेनुमा दुकानें निर्मित की गईं थीं, जिन्हें जमींदोज कर िदया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल-
कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार श्याम चंदेल, टीआई ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बेलबाग टीआई प्रियंका केवट, टीआई हनुमानताल उमेश गोल्हानी, एसआई शैलेन्द्र सिंह के साथ रक्षित केन्द्र का अतिरिक्त बल एवं नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर के साथ अतिक्रमण अमला मौजूद था। 

Created On :   31 May 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story