- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चरगवाँ में सरकारी जमीन पर 20 हजार...
चरगवाँ में सरकारी जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में फैले माफिया के अवैध कब्जे को ढहाया

मेन रोड पर अतिक्रमण कर बनाए गए 2 ढाबे, 2 गोदाम और 6 पक्की दुकानें तोड़ी गईं, साढ़े 8 करोड़ की भूमि कराई खाली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने एक बार फिर प्रशासन का बुल्डोजर मंगलवार की सुबह निकला और ताबड़तोड़ तरीके से अतिक्रमण हटाए गए। चरगवाँ रोड पर नेशनल हाईवे से लगी लगभग 20 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर फैले लगभग साढ़े 8 करोड़ के कब्जों को ढहाया और जमीन को खाली कराया गया। राजस्व, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह 7 बजे फिर से मोर्चा सँभाला और माफिया की लिस्ट में शामिल जोधपुर तिराहे पर शराब माफिया एवं डोलोमाइट की अवैध खदान में ब्लास्ट कर अवैध उत्खनन करने वाले ग्राम घुंसौर निवासी महेश यादव एवं विनेश यादव के कब्जों को तोड़ा। इन्होंने लगभग 20 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया था। सरकारी जमीन पर माफिया ने 6 पक्की दुकानें, 2 होटलनुमा ढाबे और 2 गोदाम बना लिये थे। पक्की दुकानों को किराए पर चलाया जा रहा था। इन सबकी कीमत लगभग 8 करोड़ 42 लाख बताई गई है।
तिलवारा थाने के लिए चिन्हित है जमीन
जिस जगह से अतिक्रमण हटाए गए हैं उस जमीन के पास ही तिलवारा थाने के नये भवन का निर्माण होना है और उसके लिए जमीन चिन्हित की गई है। इस भूमि पर कई वर्षों से कब्जा होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही थी और न ही माफिया पर अंकुश लगाया जा रहा था। प्रशासन ने मंगलवार को कार्यवाही कर सरकारी जमीन से कब्जे हटाए, जिसके बाद थाने का भवन निर्माण भी अब हो सकेगा।
कई दिनों से थे निशाने पर
महेश और विनेश दोनों भाइयों के नाम माफिया की लिस्ट में पहले से ही थे और कांग्रेस शासन काल में तैयार की गई सूची में भी इनके नाम थे। तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव ने भी अमले को कब्जे हटाने के निर्देश दिये थे लेकिन अचानक ही इस कार्यवाही को रोक दिया गया।
बगैर लाइसेंस के चल रही थी दुकान
तिलवारा के पास स्थित जिन 6 दुकानों को तोड़ा गया है उनमें से एक खाद-बीज की दुकान थी, जिसमें यादव कॉलोनी निवासी पीयूष तिवारी न्यू कृषक हितैषी के नाम से खाद-बीज का विक्रय करता था। कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग की एसडीओ प्रतिभा गौर व रश्मि परसाई ने जाँच में पाया कि दुकान में 135 गेहूँ बीज के पैकेट जो कि लगभग 42 क्विंटल के रखे थे जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है, दुकान में इसका भंडारण मिला। दुकान बगैर लाइसेंस के चल रही थी। बीज की जब्ती बनाई गई है और तिलवारा थाना में मामला पंजीबद्ध कराया गया है।
Created On :   16 Dec 2020 1:49 PM IST