नया मोहल्ला और लार्डगंज थाने के सामने से हटाए अवैध कब्जे

नगर निगम की कार्रवाई से हड़कंप, मौके पर पलिस बल रहा तैनात नया मोहल्ला और लार्डगंज थाने के सामने से हटाए अवैध कब्जे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम का बुल्डोजर बुधवार को नया मोहल्ला और लार्डगंज थाना क्षेत्र में पहुँचा। नया मोहल्ला के मोहम्मदी गेट और लार्डगंज थाने के सामने से 35 से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए। कार्रवाई के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।
सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया ने बताया कि बुधवार को नया मोहल्ला के मोहम्मदी गेट पर अवैध कब्जों की वजह से यातायात बाधित हो रहा था। क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर यहाँ से आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। इसी तरह लार्डगंज थाने के सामने से अवैध कब्जे और ठेले और टपरों वालों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विवाद करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते मामला सुलझा लिया गया। कार्रवाई के समय लक्ष्मण कोरी, राजू रैकवार, मुकेश पारस, एहसान खान और ब्रजेश तिवारी मौजूद थे।
सिविक सेंटर व्यापारियों ने खुद हटाए अतिक्रमण
सिविक सेंटर में दूसरे दिन व्यापारी खुद अपने अतिक्रमण हटाते रहे। व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने बनाए शेड और पक्के रैम्प खुद तोड़ लिए हैं। इसकी वजह से बुधवार को भी सिविक सेंटर में यातायात सुचारु रूप से चलता रहा। नगर निगम की टीम ने गुमटियों के सामने बनाई गईं नालियों को खोलकर साफ करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं सिविक सेंटर के फुटपाथ पर लगने वाले ठेले कैफेटेरिया के सामने लगे नजर आए।

Created On :   16 March 2022 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story