रेत का अवैध उत्खनन - फेयर ब्लैक कंपनी पर 38 करोड़ से अधिक जुर्माना, पांच वाहन राजसात

Illegal quarrying of sand - Fair Black Company fined more than 38 crores, five vehicle monsoon
रेत का अवैध उत्खनन - फेयर ब्लैक कंपनी पर 38 करोड़ से अधिक जुर्माना, पांच वाहन राजसात
रेत का अवैध उत्खनन - फेयर ब्लैक कंपनी पर 38 करोड़ से अधिक जुर्माना, पांच वाहन राजसात

डिजिटल डेस्क कटनी। रेत के अवैध उत्खनन मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशिभूषण सिंह ने दो मामलों में फेयर ब्लैक इन्फ्राटेक इंडिया प्रा.लिमिटेड पर 38 करोड़ 33 लाख रुपये का जुर्माना  ठोंका है। साथ ही पांच वाहनों को राजसात करने का आदेश पारित किया है।  कलेक्टर ने प्रकरण क्रमांक 06/ अ-67/ 19-20 में फेयर ब्लैक इन्फ्राटेक इंडिया प्रा.लिमिटेड के विरुद्ध 5733 घन मीटर रेत की रायल्टी का 60 गुना तीन करोड़, 43 लाख, 98 हजार रुपये शास्ति एवं समतुल्य राशि तीन करोड़, 43 लाख, 98 हजार रुपये पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में जमा करने का आदेश पारित किया है। इसी तरह प्रकरण क्रमांक 07/ अ-67/ 19-20 में फेयर ब्लैक इन्फ्राटेक इंडिया प्रा.लिमिटेड के विरुद्ध 26400 घन मीटर रेत की रायल्टी का 60 गुना 15 करोड़ 84 लाख रुपये शास्ति एवं इसके अतिरिक्त समतुल्य राशि 15 करोड़ 84 लाख रुपये जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में जमा करने का आदेश पारित किया है। साथ ही अवैध उत्खनन में लिप्त जब्तशुदा वाहन क्रमांक यूपी-95 बी 3118, एमपी 20 जीए-3101, एमपी 21 जी-1867, यूपी 95 बी-2090 तथा एमपी 21 जी-2039 को मप्र रेत नियम 2018 के नियम 23 (1) (ख) के तहत शासन के पक्ष में राजसात किया गया। खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरण के अनुसार 15 मार्च 2019 को घुन्नौर में खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पट्टाधारक फेयर ब्लैक इन्फ्राटेक इंडिया प्रा.लिमिटेड द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन पाया गया। खनिज विभाग ने 15 जून 2019 को घुन्नौर में रेत से भरे पांच वाहन पकड़े थे एवं चालकों के बयान के आधार पर उत्खनित क्षेत्र की नाप की की थी। जिस पर घुघरी में 5733 घन मीटर एवं घुन्नौर में 26400 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन पाया।
 

Created On :   27 Jan 2020 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story