- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टैंड की पर्ची छपवाकर सड़कों पर...
स्टैंड की पर्ची छपवाकर सड़कों पर खुलेआम की जा रही अवैध वसूली
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गाड़ियाँ पार्क करने की रेट वाली पर्ची छपवाई और दो-चार गुर्गे रखकर वाहन चालकों से अवैध वसूली शुरू कर दी। इसका उदाहरण श्रीनाथ की तलैया में पिछले पाँच से चल रही अवैध पार्किंग के रूप में सामने आ चुका है। हालाँकि यह इकलौता मामला नहीं है। शहर में पिछले लम्बे समय से यही चल रहा है। बदमाशों द्वारा कई जगह मनमाफिक ढंग से वाहन स्टैण्ड बनाकर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। बदमाशों की दबंगई, धौंस और जबरिया वसूली से जनता परेशान हो रही है और जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं।
ठेका खत्म होने के बावजूद की जा रही वसूली
जानकारों के अनुसार शहर के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स, स्कूल-कॉलेज, व्यावसायिक मॉल एवं शासकीय दफ्तरों के बाहर अवैध स्टैण्ड संचालित हो रहे हैं। इनमें से कुछ पार्किंग तो ठेका समाप्त होने के बावजूद अभी तक बेरोकटोक चल रही हैं। यह बात भी सामने आई कि जिन संस्थानों के सामने स्टैण्ड लगाकर वसूली की जा रही है, उन संस्थानों से सीधा कोई लेना-देना नहीं है। सर्वाधिक आश्चर्यजनक बात यह है कि शहर के व्यस्ततम क्षेत्र सिविक सेंटर स्थित जेडीए ऑफिस के सामने की वाहन पार्किंग धड़ल्ले से चल रही है, जबकि इसका ठेका डेढ़ साल पहले ही खत्म हो चुका है। लोगों ने बताया कि यहाँ पूरा खेल ठेकेदार और जेडीए के अधिकारियों की साँठगाँठ से चल रहा है।
सरकारी कार्यालय हो या फिर मॉल के सामने या फिर अस्पताल के सामने की सड़क सभी जगह अवैध पार्किंग हो रही।
शॉपिंग मॉल एवं हॉस्पिटल्स के बाहर भी अनियमितता
जानकारों के अनुसार सिविक सेंटर स्थित शॉपिंग मॉल के सामने भी अवैध रूप से दोपहिया वाहन रखने पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। लोगों के वाहन सड़क पर ही खड़े करवाए जा रहे हैं। इसी तरह गोलबाजार, रसल चौक, मदन महल रोड सहित नेपियर टाउन एवं राइट टाउन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल्स एवं निजी बैंकों के बाहर भी वाहन पार्किंग अवैध रूप से संचालित की जा रही है। इनमें से कुछ पार्किंग जहाँ संबंंधित हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों द्वारा संचालित की जा रही है, तो वहीं कुछ पार्किंग का संचालन क्षेत्रीय दबंगों द्वारा अपने खास लोगों के सहयोग से लगवाई जा रही हैं।
विरोध पर लोगों से की जा रही अभद्रता
कुछ लोगों ने बताया कि वाहन पार्किंग के संचालकों द्वारा 2 मिनट के लिए भी वाहन खड़े करने पर जबरदस्ती रुपए ले लिए जाते हैं। शुल्क का विरोध करने पर लोगों से अभद्रता और मारपीट तक की जाती है। कुछ दिन पहले ही आगा चौक स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर वाहन रखने के विवाद पर एक युवक और पार्किंग कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई थी और तब विवाद सुलझाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।
Created On :   22 Dec 2022 4:59 PM IST