खिरहनी घाट पुल के नीचे मिला आठ डम्पर रेत का अवैध स्टॉक - उडऩदस्ता दल के साथ खनिज व पुलिस टीम ने की जाँच

Illegal stock of eight dumper sand found under Khirhani Ghat bridge - Police team investigated
खिरहनी घाट पुल के नीचे मिला आठ डम्पर रेत का अवैध स्टॉक - उडऩदस्ता दल के साथ खनिज व पुलिस टीम ने की जाँच
खिरहनी घाट पुल के नीचे मिला आठ डम्पर रेत का अवैध स्टॉक - उडऩदस्ता दल के साथ खनिज व पुलिस टीम ने की जाँच

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेत का अवैध खनन करने वाले फिर से सक्रिय हो गये हैं। ऐसी ही शिकायत मिली तो टीम ने खिरहनी पुल घाट के पास पहुँचकर जाँच की। इस दौरान अवैध उत्खनन करने वाले तो नहीं मिले, लेकिन मौके पर नदी से निकालकर स्टॉक की गई 8 डम्पर रेत मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। 
राजस्व, पुलिस और उडऩदस्ता दल के साथ ही खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से खिरहनी घाट पुल के नीचे पहुँचकर जाँच की। कलेक्टर के पास पहुँची शिकायत में बताया गया था कि यहाँ से बड़ी मात्रा में मशीनें लगाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। टीम जब पहुँची तो मौके पर न तो कोई वाहन मिले और न ही खननकर्ता। कहा जा रहा है कि टीम के पहुँचने से पहले ही रेत का अवैध उत्खनन करने वालों तक सूचना पहुँच गई थी यही कारण है कि मौके पर सिर्फ 8 डम्पर रेत जो स्टॉक करके रखी गई थी वही मिली। जाँच के दौरान नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे, खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले, दीपा बारेवार, अभिषेक पटले, थाना बरगी का स्टाफ भी मौजूद था। जब्त की गई रेत जिले के वैध ठेकेदार आराध्या लॉजिस्टिक्स को सुपुर्दगी में दी गई है। 

 

Created On :   6 Jan 2021 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story