जबलपुर में बिक रहे दमोह में बने अवैध हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार

Illegal weapons made in Damoh, sold in Jabalpur, two arrested
जबलपुर में बिक रहे दमोह में बने अवैध हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में बिक रहे दमोह में बने अवैध हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर शहर जहां अवैध हथियारों की खपत मंडी बन गया है, वहीं दमोह अवैध हथियारों के निर्माण के मामले में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। पुलिस ने शहर में अवैध हथियारों को जखीरा पकड़ा है जो कि दमोह से सप्लाई किया गया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोलछा बारात घर के पास दो युवक रोड किनारे अंधेरे मे खड़े है जो छिपा कर हथियार रखे हुये है। सूचना पर थाना प्रभारी कैंट आर.के. सोनी  द्वारा हमराह स्टाफ के संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी। मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के दोनों युवको को पकड़ा गया। राजेश उर्फ फरसा सोनकर पिता किशन सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी बल्लू पाली का किराये का मकान हनुमानताल थाने के पीछे एवं डिम्पल सोनकर पिता स्व. कोमल सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई दुर्गा चौक हनुमानताल को दबोचने के बाद जब इनकी तलाशी ली गई तो राजेश सोनकर अपनी कमर मे 1 देशी पिस्टल एवं 1 कट्टा, 2  जिन्दा कारतूस तथा डिम्पल सोनकर कमर मे 2 देशी पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस रखे हुये मिले। दोनो अरोपियां के विरूद्ध थाना केन्ट में पृथक पृथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

दमोह में बने थे हथियार
प्रांरभिक पूछताछ पर पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों ने जिला दमोह से 15 से 20 हजार रूपये में पिस्टल खरीदकर 25 से 30 हजार रूपये मे बेचना तथां 5 हजार रूपये में कट्टा खरीदकर 10 हजार रूपये में बेचना बताया जिसकी तस्दीक की जा रही है। हथियार किन-किन लोगों को बेचे हैं, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पर इनसे अैर भी हथियार बरामद होने की संभावना है।

अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कैंट श्री आर.के. सोनी, क्राईम ब्रांच की टीम सउनि आर.पी. बर्मन, आरक्षक अरूण व्यास, राजा बाबू सोनकर, दीपक रघवुंशी, सत्यसेन एवं थाना कैंट के उप निरीक्षक अकबाल बहादुर, सउनि जी.एस. ठाकुर, आरक्षक खेमचंद, राजेश सिंह, ओमप्रकाश सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

 

Created On :   21 Dec 2018 12:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story