शिवसेना सांसद राऊत के खिलाफ कार्रवाई चाहता है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

IMA wants action against Shiv Sena MP Raut
शिवसेना सांसद राऊत के खिलाफ कार्रवाई चाहता है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
शिवसेना सांसद राऊत के खिलाफ कार्रवाई चाहता है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉक्टरों को लेकर शिवसेना सांसद संजय राऊत द्वारा दिए गए बयान से नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर राऊत के इस्तीफे की मांग की है। आईएमए, ठाणे के अध्यक्ष डॉ संतोष कदम और सचिव डॉ वेदहास निमकर द्वारा लिखे खत में संस्था की ओर से कहा गया है इस बयान से सभी डॉक्टरों का मनोबल गिरा है इसलिए मामले में राऊत के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पत्र में लिखा गया है कि पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने की कोशिश कर रही है। स्वास्थ्यकर्मी अपनी ही नहीं अपने परिवार वालों की जान भी जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। इस समय हमें उम्मीद है कि सरकार और राजनेता स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खड़े होंगे, लेकिन ऐसे समय में हम संजय राऊत जैसे वरिष्ठ राजनेता के इस बयान से आश्चर्यचकित हैं कि कंपाउंडर डॉक्टर से ज्यादा जानते हैं। हम इस बयान की निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। इस तरह के अपमानजनक और नकारात्मक बयानों के बीच हम पूरी लगन और मेहनत से काम नहीं कर सकते। इसलिए इस मामले में राऊत के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले पर रेजिडेंट डॉक्टरों की संस्था मार्ड ने भी राऊत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

माफी मांगे राऊत-आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि डॉक्टरों को लेकर दिया गया राऊत का बयान गलत है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को पूरी जानकारी होती है उन्हीं के निर्देश पर काम करने वाले कंपाउंडर को भी थोड़ी बहुत जानकारी हो जाती है लेकिन डॉक्टरों से ज्यादा कंपाउंडर को जानकारी होती है यह बयान गलत और डॉक्टरों का अपमान करने वाला है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे डॉक्टरों की तारीफ करते हैं जबकि राऊत उनका अपमान कर रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मौजूदा महाराष्ट्र सरकार को लेकर आठवले ने कहा कि गणपति विसर्जन के साथ इस सरकार का भी विसर्जन हो जाएगा क्योंकि विरोधाभासों के चलते यह काम नहीं कर पा रही है।
 

Created On :   18 Aug 2020 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story