- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इम्यूनिटी का डोज : 22.62 लाख...
इम्यूनिटी का डोज : 22.62 लाख ग्रामीणों को दी जाएगी आर्सेनिक एलबम-30

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली होमियोपैथी औषधि आर्सेनिक अलबम-30 का वितरण किया जाएगा। 3 लाख 78 हजार परिवार के 22 लाख, 62 हजार 522 सदस्यों को औषधि की बोतलें दी जाएंगीं। शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाना जरूरी है। होमियोपैथी औषधि आर्सेनिक एलबम-30 इम्यूनिटी बढ़ाने में उपयोगी मानी जाती है। जिला परिषद ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकाें को यह औषधि वितरण करने का निर्णय लिया है। हाल ही में हुई आमसभा में चौदहवें वित्त आयोग की निधि पर प्राप्त ब्याज की रकम से औषधि खरीदी करने का प्रस्ताव मंजूर किया। जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे ने बताया कि, जल्द ही औषधि वितरण किया जाएगा।
संक्रमण से बचाव की कवायद
कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। नवंबर के अंत में दूसरी लहर आने की विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है। इसे रोकने के ग्रामीणों को औषधि देकर इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने की जिला परिषद कवायद कर रही है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एलबम-30 औषधि वितरण करने वाला नागपुर राज्य का तीसरा जिला होगा।
सभी के लिए उपयोगी
होमियोपैथी औषधि आर्सेनिक एलबम-30 का सेवन सभी आयुवर्ग के लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी है। विशेषज्ञों की राय के हवाले से यह औषधि संक्रमण से बचाव के लिए कारगर सिद्ध होने का अध्यक्ष बर्वे ने दावा किया। खाली पेट 3 गोली लगातार 3 दिन सेवन करनी होंगी। महीनेभर बाद पुन: वही डोज 3 महीने सेवन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आशा वर्कर के सहयोग से घर-घर औषधि का वितरण किया जाएगा।
Created On :   1 Nov 2020 5:43 PM IST