पहले फेज में प्रतिदिन 2500 लोगों का टीकाकरण, 10 दिनों में पूरा करेंगे टारगेट  - 22044 हैल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Immunization of 2500 people per day in first phase, will complete target in 10 days
पहले फेज में प्रतिदिन 2500 लोगों का टीकाकरण, 10 दिनों में पूरा करेंगे टारगेट  - 22044 हैल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन
पहले फेज में प्रतिदिन 2500 लोगों का टीकाकरण, 10 दिनों में पूरा करेंगे टारगेट  - 22044 हैल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण में 22044 हैल्थ वर्कर्स ने पंजीयन कराया है, जिन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस टारगेट को 10 दिनों में पूरा किया जाएगा, जिसके लिए जिले में प्रति दिन 2500 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हर दिन 25 सत्र होंगे और हर सत्र में 100 लोग टीका लगवाएँगे। वैक्सीन लगवाने किस दिन जाना है, इसकी जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। वैक्सीनेशन शासकीय स्थानों के साथ निजि स्थानों पर भी होगा, जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद होगी। स्थानों के चयन की जानकारी प्रशासनिक अधिकारी टीम को देंगे। टीम में 5 सदस्य होंगे, जिसमें 4 वैक्सीनेशन ऑफिसर एवं 1 वैक्सीनेटर ऑफिसर होगा। वैक्सीनेशन के लिए बनाई जाने वाली बूथ में तीन कक्ष होंगे, जिनमें पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा वैक्सीनेशन कक्ष और तीसरा भी प्रतीक्षा कक्ष होगा, जहाँ वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनिट ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वैक्सीनेशन के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईओ डॉ. शत्रुघ्न दाहिया एवं एसएमओ डॉ. जलज खरे ने कोविड-19 संबंधी प्रावधानों की जानकारी प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी।
एसएमएस के जरिए मिलेगी सूचना कि किस दिन लगाया जाएगा टीका टेंट से तैयार होंगे बूथ
* वैक्सीनेशन स्कूल, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत भवन, नगर पालिका भवन एवं स्वास्थ्य केन्द्र में होगा।
* आवश्यकता पडऩे पर टेंट के माध्यम से भी बूथ का निर्माण कर वेक्सीनेशन 
किया जाएगा।
* प्रतीक्षा कक्ष में गेट पर ही हैंडवाश एवं हैंड-सेनिटाइजर की व्यवस्था होगी।
*  बैठक व्यवस्था के लिए 2 गज या 6 फीट की दूरी आवश्यक होगी।
 

Created On :   29 Dec 2020 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story