- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विस के शीतकालीन सत्र में लागू करें...
विस के शीतकालीन सत्र में लागू करें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सोमवार को छिंदवाड़ा परासिया में युवा अधिवक्ता रितेश चौरिया की हत्या से समूचे प्रदेश के वकील आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की माँग जारी है। सरकार ने आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया। अधिवक्ताओं ने माँग की है िक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हर हाल में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के पूर्व सचिव मनीष मिश्रा ने कहा कि एक के बाद एक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वकीलों पर हमले हो रहे हैं। ताजा घटना के आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। ऐसा न किए जाने पर उग्र आंदोलन से इनकार नहीं किया जा सकता। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, तरुण रोहितास, विनोद सिसोदिया, श्याम सुंदर यादव, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर आदि ने कार्रवाई पर बल दिया है।
छिंदवाड़ा परासिया की घटना से समूचा अधिवक्ता समुदाय स्तब्ध हो गया है। इससे कानून-व्यवस्था की कमजोरी प्रदर्शित हो रही है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू होना चाहिए।
-आरके सिंह सैनी, अध्यक्ष जिला बार
Created On :   20 Dec 2021 11:14 PM IST