- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्रिमंडल के सामने पेश होगी पुरानी...
मंत्रिमंडल के सामने पेश होगी पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर गठित समिति की रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने राज्य के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए गठित सम्यक विचार समिति की रिपोर्ट को राज्य मंत्रिमंडल के सामने रखने के बाद सदन में पेश करने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिए हैं। सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा समर्थित सदस्य नागो गाणार और भाजपा सदस्य रणजीत पाटील ने राज्य में 1 नवंबर 2005 से पहले नियुक्त शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संबंध में सवाल पूछा था।
गाणार ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार को भी यह फैसला लेना चाहिए। इस पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बारे में अध्ययन के लिए शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता वाली सम्यक विचार समिति की रिपोर्ट स्कूली शिक्षा विभाग प्राप्त हुई है। अब वित्त विभाग अध्ययन करेगा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर तिजोरी पर कितना भार पड़ेगा। इस बीच कडू के जवाब से नाराज विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि सरकार को तत्काल फैसला करना चाहिए। जिसके बाद सभापति ने कहा कि सरकार सम्यक विचार समिति की रिपोर्ट राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेश करें। मंत्रिमंडल पुरानी पेंशन योजना के बारे में जो भी फैसला करेगा उसकी रिपोर्ट विधान परिषद में पेश करें। इस पर कडू ने कहा कि सभापति के निर्देश के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   8 March 2022 9:02 PM IST