न्यायाधीशों के तबादलों के क्रियान्वयन पर 31 मई तक रोक

Implementation of transfer of judges stopped till 31 May
न्यायाधीशों के तबादलों के क्रियान्वयन पर 31 मई तक रोक
न्यायाधीशों के तबादलों के क्रियान्वयन पर 31 मई तक रोक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने प्रदेश की जिला अदालतों के न्यायाधीशों के तबादलों के क्रियान्वयन पर 31 मई तक रोक लगा दी है। यह आदेश कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार और परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी ने आदेश जारी कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने   23 और 24 मार्च को प्रदेश के लगभग 291 न्यायाधीशों के तबादले किए थे। इसी दौरान कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा। कई न्यायाधीश भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। इसको देखते हुए तबादलों के क्रियान्वयन पर 31 मई तक रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। 
जिला अदालत में आज रहेगा अवकाश - जिला अदालत जबलपुर में लॉकडाउन को देखते हुए 10 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को जिला अदालत में कार्य दिवस था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वकीलों और पक्षकारों की परेशानी को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। 

Created On :   10 April 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story