- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निर्दोष को झूठे मामले में फँसाकर...
निर्दोष को झूठे मामले में फँसाकर जेल भेजा - पीडि़त परिवार ने एसपी से की शिकायत

डिजिटल डेस्कजबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के बिलपठार ग्राम निवासी किसान और उसके परिजनों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर शहपुरा पुलिस पर झूठा मामला दर्ज कर पुत्र को जेल पहुँचाने व रुपये छीनने का आरोप लगाया है। पीडि़त पक्ष द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया कि थाने में पदस्थ एक एसआई द्वारा पुत्र की बेरहमी से पिटाई की गई जिसके निशान शरीर पर अभी भी मौजूद हैं। पीडि़त पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में दी गयी शिकायत में बिलपठार के कृषक जगभान सिंह ने शिकायत देकर बताया कि 12 जनवरी को पुलिस उनके पुत्र रविंद्र सिंह को दुकान से उठाकर ले गई और थाने में उसकी बेहरमी से पिटाई कर साढ़े 10 हजार रुपये छीन लिए। जानकारी लगने पर जब वे अपने पुत्र को छुड़ाने के लिए थाने पहुँचे तो एसआई द्वारा 50 हजार रुपए की माँग की गयी। पैसे नहीं मिलने पर झूठे मामले में फँसाने की धमकी दी गयी। धमकी से भयभीत होकर उन्होंने एसआई को बीस हजार रुपये दिए उसके बावजूद पुत्र के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पीडि़त परिवार ने उचित कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   17 Jan 2020 1:54 PM IST