15 दिनों में उपभोक्ताओं को लगा दोहरा झटका - पहले 25 और फिर 50 रु. बढ़े दाम, सब्सिडी भी गायब

In 15 days, consumers got double shock - first 25 and then 50 rupees. Increased, subsidies disappear
15 दिनों में उपभोक्ताओं को लगा दोहरा झटका - पहले 25 और फिर 50 रु. बढ़े दाम, सब्सिडी भी गायब
15 दिनों में उपभोक्ताओं को लगा दोहरा झटका - पहले 25 और फिर 50 रु. बढ़े दाम, सब्सिडी भी गायब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पेट्रोल की तेज गति से बढ़ती कीमतों की हर तरफ चर्चा और आम आदमी जहाँ चिंतित है तो  गैस िसलेण्डर की भी अचानक बढ़ रहीं कीमतें गृहिणियों के लिए परेशान कर देने वाली हैं। सरकार ने 15 दिनों के अंदर गैस सिलेण्डर की कीमत को 75 रुपए तक बढ़ा दिया है। जनवरी के अंत तक जबलपुर में गैस सिलेण्डर जहाँ 701 रुपए का आ रहा था तो 4 फरवरी को यह 726 रुपए हुआ और 15 को सीधे 50 रुपए बढ़कर 776 रुपए हो गया है। इस तरह सरकार ने एक पखवाड़े में गृहिणियों को दोहरा झटका सा दिया है। बेतहाशा बढ़ती गैस सिलेण्डर की कीमतों ने महिलाओं में चिंता भी बढ़ा दी है। इसकी वजह यह है कि एक तो सब्सिडी पहले से नहीं आ रही और फिर कीमत भी बढ़ रही है। गृहस्थी चलाने में अभी के हालात में किसी तरह की राहत मिलती नहीं दिख रही है।  इधर महिलाओं का कहना है कि सरकार और सेक्टरों के विषय में जो भी कार्य करे उससे हमें लेना-देना नहीं है कम से कम घर का बजट  न बिगड़े ऐसे कदम उठाये जाएँ। एक तरफ लॉकडाउन के समय से वैसे ही इसमें मिलने वाली रियायत गायब है उस पर यह बढ़ोत्तरी एक तरह से बेहद तकलीफ बढ़ाने वाली है। इसका असर सभी पर पडऩे वाला है। घर का पूरा बजट पिछले कुछ दिनों से बिगड़ रहा है। पेट्रोल के बाद परिवहन, जरूरी परचून सामग्री के साथ अब सिलेण्डर यह सब कुछ असहनीय भी हो रहा है। इसको लेकर जल्द कुछ किया जाना चाहिए। 
कीमत बढ़ाएँ तो सब्सिडी दें  
ट्टयदि सरकार को कीमत बढ़ाना है तो इसके लिए जरूरी सब्सिडी जो दी जा रही थी उसको चालू कर देना चाहिए। लॉकडाउन से सरकार को नुकसान हुआ सभी जानते हैं, पर आम आदमी के विषय में भी गंभीरता के साथ  सोचा जाए। 
-पायल जेठवा, हाथीताल 
व्यवस्था ठीक, लेकिन कीमत ज्यादा 
इनका कहना है
सिलेण्डर सप्लाई की व्यवस्था से परेशानी किसी तरह नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों से घरेलू उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। सरकार को और दूसरे क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी कर गैस सिलेण्डर में राहत देना चाहिए, इसमें सभी का भला  है। 
-शिवांगी तिवारी, शिवनगर 
अब ज्यादा परेशान होंगे लोग - 
*लॉकडाउन के बाद सोचा हालात बदलेंगे, लेकिन अब तो महँगाई की वजह से और ज्यादा परेशानी हो रही है। पेट्रोल फिर घरेलू सिलेण्डर सब कुछ समस्या बढ़ाने वाला है। 
-रश्मि जैन, शिवनगर  

Created On :   16 Feb 2021 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story