50 दिन में 50 फीसदी का लालच देकर लगाया करोड़ों का चूना- दो आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ नकदी बरामद

In 50 days, 50 percent of the greed was looted of crores
50 दिन में 50 फीसदी का लालच देकर लगाया करोड़ों का चूना- दो आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ नकदी बरामद
फ्राड 50 दिन में 50 फीसदी का लालच देकर लगाया करोड़ों का चूना- दो आरोपी गिरफ्तार, 10 करोड़ नकदी बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निवेशकों को 50 दिनों में 50 फीसदी मुनाफे का लालच देकर उनसे करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को नई मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 10 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं साथ ही उनके बैंक खातों में मौजूद 9 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतीश गावंड और शशिकांत गावंड है। आरोपी लोगों से एक लाख रुपए या उससे ज्यादा निवेश करने को कहते थे और 50 दिनों में 50 फीसदी का मुनाफा देने का लालच देते थे। इसी लालच में फंसे बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जमा पूंजी आरोपियों के हवाले करना शुरू कर दिया था। पुलिस को आरोपियों की हरकतों की भनक पहले ही लग गई थी इसलिए लोगों को सावधान करने के लिए पुलिस ने इलाके में पोस्टर भी लगाए थे। लोगों से बातचीत की कोशिश कर उन्हें सावधान किया गया था लेकिन कोई निवेशक आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने आगे नहीं आया। लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों को जाल बिछाकर नकदी के साथ पकड़ा और कार्रवाई की तो एक महिला ने आरोपियों के खिलाफ ठगी की शिकायत की।

महिला ने आरोपियों को 1 लाख 65 हजार रुपए दिए थे जिसके बदले आरोपियों ने महिला को ढाई लाख रुपए देने का वादा किया था। आरोपियों ने महिला के पैसे वापस नहीं किए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद महिला ने आरोपियों के खिलाफ नई मुंबई के पनवेल पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी पंकज दहाने ने बताया कि आरोपियों को जाल बिछाकर उस समय पकड़ा गया जब वे 10 बैग में निवेशकों से लिए गए 9 करोड़ 99 लाख 74 हजार 500 रुपए भरकर उसे ठिकाने लगाने जा रहे थे। आरोपी इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि उन्होंने कैसे इतनी सारी नकदी जमा की। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। 

 

Created On :   19 Feb 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story