खाना बनाने को देकर दो भाईयों में हुए विवाद में बड़े भाई ने छोट भाई की कर दी हत्या

In a dispute between two brothers by giving them food, the elder brother killed the younger brother
खाना बनाने को देकर दो भाईयों में हुए विवाद में बड़े भाई ने छोट भाई की कर दी हत्या
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त खाना बनाने को देकर दो भाईयों में हुए विवाद में बड़े भाई ने छोट भाई की कर दी हत्या


डिजिटल डेस्क सिवनी।  अरी थाना अंतर्गत ग्राम अरी के टिल्ली टोला में दो भाइयों के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। मंगलवार बुधवार की रात्रि को मृतक खुमान सिंह उइके 36  एवं आरोपी पिरते सिंह उईके पिता कालूराम उइके 42 के बीच खाना बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद में दोनो भाइयों के बीच मारपीट हुई। इसी दौरान बड़े भाई पिरते सिंह ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। दोनों भाई एक ही कमरे में रहते थे। सुबह पड़ोसियों द्वारा देखने पर इसकी सूचना दी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।

Created On :   11 Aug 2021 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story