सीबीएसई पैटर्न पर हिन्दी के अलावा अंग्रेजी में होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई

In addition to Hindi on CBSE pattern, English will be studied in government schools
सीबीएसई पैटर्न पर हिन्दी के अलावा अंग्रेजी में होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई
सीबीएसई पैटर्न पर हिन्दी के अलावा अंग्रेजी में होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई

* सीएम राइज केफेस 1 में 6 स्कूलों का होगा चुनाव
* प्रक्रिया के लिए जिले के 186 स्कूलों का हुआ है चयन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रा
इवेट स्कूूलों की तर्ज पर शहर के सरकारी स्कूलों का विकास होगा। स्कूलों का ये विकास "सीएम राइज योजना" के अंतर्गत होगा। पहले चरण में जिले के 6 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। पहले चरण में ऐसे स्कूलों का चयन किया जा रहा है जिनके पास पर्याप्त जमीन होगी। यहाँ प्रायमरी, मिडिल और हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल एकीकृत रूप से संचालित होंगे। इन स्कूलों में नर्सरी से कक्षाएँ शुरू होंगी। जरूरत पडऩे पर आसपास की कक्षाओं को भी इसमें मर्ज कर दिया जाएगा, ताकि पर्याप्त स्टाफ के साथ-साथ यहाँ पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल विद्यार्थियों को मिल सके। बताया जा रहा है िक सीएम राइज स्कूल शुरू होने के बाद यहाँ सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी। एनसीईआरटी का सिलेबस चलेेगा। ये स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर साबित होंगे। जबलपुर जिले से 186 स्कूलों का चयन राइज स्कूलों के लिए किया गया है।
राइज स्कूल बनाने का ये है उद्देश्य
* नर्सरी से बारहवीं तक के स्कूलों को एकीकृत किया जाएगा।
* हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी।
* चयनित स्कूल आधुनिक उपकरण, तकनीक से लैस होंगे।
* पढ़ाई के साथ, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों का वातावरण होगा।
 

Created On :   1 March 2021 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story