औरंगाबाद में बगैर अनुमति बीज बेचे जाने के मामले की होगी जांच

In Aurangabad, the case of selling seeds without permission will be investigated
औरंगाबाद में बगैर अनुमति बीज बेचे जाने के मामले की होगी जांच
 विधानमसभा औरंगाबाद में बगैर अनुमति बीज बेचे जाने के मामले की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के एमआईडीसी बालुंज में स्थित पंचगंगा सीड्स प्रायवेट लिमिटेड नाम की बीज कंपनी में बिना इजाजत क्रांति-293 बीज के पैकेट बेचे जाने और बोतल में संदिग्ध द्रव्य मिलने के मामले की जांच सचिव स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। एक महीने के भीतर जांच पूरी की जाएगी। इस मामले की जांच पूरी होने तक संबंधित कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही फौजदारी मामला दर्ज कर भी मामले की जांच की जाएगी। कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने विधानसभा में यह जानकारी दी। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए राकांपा के अनिल पाटील, शिवसेना के महेंद्र थोरवे, बालाजी कल्याणकर आदि सदस्यों ने छापेमारी के दौरान पंचगंगा सीड्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मे 18 नवंबर 2021 के दिन छापेमारी के दौरान भिंडी और बैंगन के नकली बीज मिलने से जुड़ा मुद्दा उठाया था। जवाब में मंत्री भुसे ने बताया कि छापेमारी के दौरान भिंडी की बीज के 30 हजार पैकेट मिले। साथ ही बरामद किए गए संदिग्ध तरल पदार्थ की भी जांच की जा रही है। इस मामले में बिना इजाजत क्रांति 293 बीज बेचे जाने के बारे में सफाई मांगी गई थी लेकिन जो सफाई कंपनी ने दी वह संतोषजनक नहीं थी इसीलिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उसका लाइसेंस क्यों रद्द नहीं किया जाएॽ बरामद किए गए भिंडी के बीजों की जांच डीएनए फिंगरप्रिंट के जरिए की जा रही है। भुसे ने कहा कि मामले में कंपनी की जांच की जा रही है और उसे बचाने का सवाल ही नहीं उठता। 

 

Created On :   8 March 2022 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story