प्रभारी मंत्री ने पेयजल संबंधी शिकायतें एक सप्ताह में दूर करने के दिए निर्देश

In-charge minister gave instructions to remove complaints related to drinking water in a week
प्रभारी मंत्री ने पेयजल संबंधी शिकायतें एक सप्ताह में दूर करने के दिए निर्देश
जिले का कोई भी गांव नल कनेक्शन से अछूता न रहे प्रभारी मंत्री ने पेयजल संबंधी शिकायतें एक सप्ताह में दूर करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अफसरों की बैठक लेकर पेय जल व्यवस्था, निकायवार स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई और जल निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले का कोई भी ग्राम नल कनेक्शन से अछूता न रहे। किसी न किसी विभागीय योजना से ग्राम को लाभांवित कर पेयजल आपूर्ति अनिवार्य रूप से कराई जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, विधायक सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह, पीएचई के ईई विनोद तिवारी सहित सभी सीएमओ, सीईओ जनपद तथा जलनिगम के अधिकारी मौजूद रहे।

3 दिन में करें ग्रामवार सर्वे-

प्रभारी मंत्री ने विकासखण्ड एवं निकायवार पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध  हैण्डपम्प, नलजल योजना की जानकारी लेते हुए उनकी बंद और चालू की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मैदानी अमले से 3 दिवस के भीतर ग्रामवार सर्वे करवाकर हैंडपम्प एवं नलजल योजनाओं के बंद एवं चालू होने की स्थिति के वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए मरम्मत योग्य स्त्रोतों के त्वरित सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम अंतर्गत क्रियाशील एवं प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजनाओं सहित निर्माणाधीन योजनाओं में भी कार्य पूर्णता की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश शासन की मंशानुसार वर्ष 2023 तक जिले के प्रत्येक घर में नल से जल अनिवार्य रूप से पहुंचे।  

5 सौ में दिया जाए नल कनेक्शन-

प्रभारी मंत्री सखलेचा ने सिवनी नगरीय क्षेत्र की पेयजलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारों व नल कनेक्शन की जानकारी लेते हुए नागरिकों की सुविधा  के लिए कनेक्शनकर्ता से पाइप और अन्य सामग्री प्राप्त कर 500 रूपए के शुल्क पर नवीन नल कनेक्शन देने के साथ ही सीएमओ सिवनी को पेयजल सम्बंधी सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकृत करने के निर्देश दिए। सभी मुख्यनगरपालिका अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वार्डवार  स्वच्छता प्रतियोगिता, स्कूल कॉलेजों में पेंटिंग, स्लोगन लेखन जैसी गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार-प्रसार एवं पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकायवार शिविर आयोजित करने को कहा।
 

Created On :   18 May 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story