आरएसएस के चित्रकूट मंथन में सिर्फ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा

In Chitrakoot Manthan of RSS, only organizational topics were discussed
आरएसएस के चित्रकूट मंथन में सिर्फ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा
आरएसएस के चित्रकूट मंथन में सिर्फ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा

कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका पर होगा चिंतन
डिजिटल डेस्क सतना ।
आरएसएस के चित्रकूट मंथन में सयासत नहीं सिर्फ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में 9 जुलाई से आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक से एक दिन पहले गुरुवार को अखिल  भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने अपने एक बयान में यह कह कर उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि संघ का मंथन पद्रेश समेत 5 राज्यों में अगले साल प्रस्तावित विधान सभा चुनावों की सियासी रणनति के एजेंडे पर केंिद्रत होगा।
सेवा कार्यों की समीक्षा होगी
 राष्ट्रीय स्वयं संघ की इस वार्षिक बैठक में  कोरोना वायारस के संक्रमण से पीड़तों की सहायता में स्वयंसेवकों की  देशव्यापी सेवा के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और  संभावित तीसरी लहर के प्रभाव का आकलन करते हुए  आवश्यक कार्य योजन की तैयारी पर विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है, अपने निर्धािरत समय से एक वर्ष विलंब से आयोजित की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक पिछले साल जुलाई में चित्रकूट में ही प्रस्तावित थी,लेकिन विश्वव्यापी इसी महामारी के खतरों के मद्देनजर बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था। संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक में अब कि सदस्यों की संख्या में कटौती कर दी गई है। बैठक में अधिकतम पदाधिकारी ऑनलाइन सहभागिता दर्ज कराएंगे।
ये होंगे सहभागी  
 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के मुख्य आतिथ्य में 9 जुलाई से चित्रकूट के आरोग्य धाम में आयोजित इस दो दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक में सभी 5 सहसरकार्यवाह , 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारक उपिस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी पाँच सहसरकार्यवाह उपस्थित रहेंगे। साथ ही संघ के सालों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख व सह प्रमुख सहभागी होंगे दिनांक 12 को देशभर के संघ रचना के अनुसार सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक आभासी ( ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे 13 जुलाई को विविध संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री आभासी माध्यम से बैठक में सहभागी होंगे।

Created On :   9 July 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story