- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बजरंगियों ने लगाई थी थाने के सामने...
बजरंगियों ने लगाई थी थाने के सामने कार में आग , गिरफ्तारी के बाद जमानत

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाने के सामने 14 दिसंबर की रात एक कार में आग लगाने की उलझन अंतत: पुलिस ने सुलझा ली है। इस सिलसिले में पुलिस ने जहां बजरंग दल के एक कार्यकर्ता विकास शुक्ला को शनिवार की सुबह उसके खाम्हा खूझा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया,वहीं पुलिस को इसी आगजनी के लिए जिम्मेदार कुछ और संदेहियों की तलाश है। क्लारेट निकेतन सोशल सर्विस सोसायटी के फादर जॉर्ज जोसेफ की शिकायत पर अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस ने आईपीसी के सेक्सन 435 के तहत कायमी करते हुए जांच शुरु की थी।
कुछ और संदेहियों की तलाश
सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि कार में आगजनी के मामले में पर्याप्त कारण मिलने पर खाम्हा खूझा निवासी अनिल शुक्ला के 21 साल के बेटे विकास शुक्ला को गिरफ्तार कर आईपीसी के सेक्सन 435 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) श्वेता श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया। अदालत से आरोपी को 50 हजार के जमानत और मुचलके पर रिहाई की राहत मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विकास से पूछतांछ के आधार पर इस वारदात में शामिल कुछ अन्य संदेहियों की तलाश जारी है। उधर,जमानत पर बाहर आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विकास शुक्ला को फूल मालाएं पहनाकर उसके बजरंग दल के कार्यकर्ता होने की पुष्टि की।
मिस्ट्री बन गई थी बर्निंग कार
थाने के सामने इटियोस टोयोटा कार एमपी 19 -सीबी 6701 में आग पुलिस के लिए भी मिस्ट्री बन गई थी। याद करें, भुमकहर में धर्मांतरण की कोशिश के आरोपों की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस 14 दिसंबर को तकरीबन 42 संदेहियों को पूछतांछ के लिए थाने लाई थी। इसी खबर पर फादर जॉर्ज जोसेफ अपने 2 अन्य सहयोगियों के साथ थाने पहुंचे थे। तीनों थाने के अंदर गए और उधर बाहर खड़ी कार पर आग लग गई। आगजनी में जल कर भस्म हो चुकी कार की कीमत साढ़े 9 लाख आंकी गई है।
कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कोर्ट में पेशी
कार में आग लगाने के आरोप में खाम्हा खूंझा से गिरफ्तार किए गए बजरंग दल के कार्यकर्ता विकास शुक्ला को गिरफ्तारी को गोपनीय रखा गया था। पुलिस कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच आरोपी को दोपहर 2 बजे के करीब अदालत लेकर गई। इसी बीच एहतियाती तौर पर पुलिस ने सिविल लाइन थाना परिसर में भी अतिरिक्त पुलिस बल लगा रखा था। लाइन के पुलिस बल के अलावा मैहर में तैनात किए गए शस्त्र बल को भी सतना बुला लिया गया था।
Created On :   18 Dec 2017 1:01 PM IST