भविष्य में हाईकोर्ट की सभी बैंचों की सुनवाई का होगा सीधा प्रसारण

In future, the hearing of all the benches of the High Court will be broadcast live.
भविष्य में हाईकोर्ट की सभी बैंचों की सुनवाई का होगा सीधा प्रसारण
भविष्य में हाईकोर्ट की सभी बैंचों की सुनवाई का होगा सीधा प्रसारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका का निराकरण करते हुए कहा है कि भविष्य में हाईकोर्ट की सभी बैंचों की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सीजे मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने कहा है कि फिलहाल कुछ बैंचों की सुनवाई का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर शुरू कर दिया गया है, शेष बैंचों की सुनवाई के लिए तकनीकी व्यवस्था की जा रही है। यह जनहित याचिका ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रामभजन सिंह लोधी की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, गुजरात और कोलकाता हाईकोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण शुरू हो गया है। मप्र हाईकोर्ट में अभी कुछ ही बैंचों में यह सुविधा है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पॉल, रामेशवर सिंह ठाकुर, मनीष कुमार वर्मा, विनायक प्रसाद शाह ने कहा कि मप्र हाईकोर्ट में भी सभी बैंचों की सुनवाई का सीधा प्रसारण होना चाहिए। सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने याचिका का निराकरण कर दिया है।

Created On :   2 July 2021 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story