- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति-पत्नी कर रहे थे स्मैक की...
पति-पत्नी कर रहे थे स्मैक की तस्करी, 29 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर के अलग-अलग ठिकानों पर स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे पति और पत्नी को पुलिस ने गिरपफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 29 ग्राम समैक भी जब्त की है। स्मैक की कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ कर रही है कि वह स्मैक कहां से लाते थे और शहर में किस-किस को बेचते थे ।
लेमा गार्डन के पास स्मैक बेचने खड़ी थी महिला
इस संबंधमें गोहलपुर थाना पुलिसने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेमा गार्डन के गेट के पास एक महिला सूट पहने हुए हाथ मे हैण्ड बैग लिए हुए है, हैण्ड बैग मे मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में है। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए की महिला को पकड़ा गया। महिला ने अपना नाम प्रियंका चौधरी निवासी लेमा गार्डन बताया है। महिला की तलाशी लेने पर बैग के अंदर स्मैक रखी हुई मिली, जो तौल करने पर 16 ग्राम होना पायी गयी।
चण्डाल भाटा से पति गिरफ्तार
इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर चण्डाल भाटा पीली बिल्डिंग के पास दबिश देकर विकास चौधरी निवासी लेमा गार्डन को पकड़ा गया। आरोपी विकास चौधरी के पास से 13 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पति पत्नी के पास कुल 29 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए है।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोहलपुर संजय सिंह, मयंक यादव, ओमकार मेश्राम, नीलेशवरी काकेडिया, विनोद पटेल, अमरीश पाण्डे, प्रधान आरक्षक विनोद सुरकेल, उमाशंकर पाण्डे, आरक्षक अतुल गर्ग, नितिन मिश्रा, बलराम पाण्डे, धर्मेन्द्र तोमर, अमित दुबे, शैलेन्द्र कौरव, महेश कहार की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   26 March 2019 4:33 PM IST