भाजपा पार्षद के बेटे ने देर रात किया हंगामा, तलवार से की तोड़फोड़

In Jabalpur, The BJP Councillors son did the ruckus at night
भाजपा पार्षद के बेटे ने देर रात किया हंगामा, तलवार से की तोड़फोड़
भाजपा पार्षद के बेटे ने देर रात किया हंगामा, तलवार से की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सदर बाजपेयी कम्पाउंड में शनिवार की देर रात केंट भाजपा पार्षद अजय पदम के बेटे साहिल पदम ने एक मकान के बाहर पहुंचकर जमकर गाली-गलौज करने के बाद तलवार से तोड़फोड़ कर दी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार साहिल के साथ सात-आठ युवक भी थे, जो मोहल्ले वालों को गालियां देकर धमकाते रहे। इस हंगामे से दहशत का माहौल निर्मित हो गया। देर रात डायल 100 पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले साहिल और उसके साथी भाग चुके थे। पुलिस ने साहिल व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

केंट पुलिस टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि बाजपेयी कम्पाउंड निवासी सुजीत खरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वह अपने घर पर सो रहा था। करीब 1 बजे साहिल पदम, नीतेश और मानिल पासी के साथ अन्य युवक उसके घर के बाहर पहुंचकर गालियां देने लगे। देखते ही देखते साहिल ने तलवार से उसके दरवाजे के साथ बाहर लगे कूलर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुजीत के अनुसार वह और उसके परिजन घबरा गए और डायल 100 पर फोन करके पुलिस से मदद मांगी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले साहिल और उसके साथी भाग चुके थे। पुलिस के अनुसार सुजीत और साहिल के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है, जिसके चलते यह वारदात हुई है।

मेडिकल स्टोर में चलाई थी गोली
पुलिस के अनुसार केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद अजय पदम के बेटे साहिल पदम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, करीब दो वर्ष पूर्व उसने सदर मेन रोड स्थित एक मेडिकल दुकान के संचालक पर फायरिंग भी की थी।

इनका कहना है
साहिल पदम और अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके सभी की तलाश शुरू कर दी गई है। साहिल के पुराने आपराधिकरिकॉर्ड को भी चैक किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-प्रवीण धुर्वे टीआई केंट

 

Created On :   23 July 2018 2:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story