ट्रैवल्स बस की टक्कर से छात्रा की मौत

In Jaripatka area, two girl students traveling on Activa were seriously injured after a collision with a travel bus.
ट्रैवल्स बस की टक्कर से छात्रा की मौत
नागपुर ट्रैवल्स बस की टक्कर से छात्रा की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर.. जरीपटका क्षेत्र में ट्रैवल्स बस की टक्कर से एक्टिवा पर सवार दो छात्राएं गंभीर जख्मी हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाने पर गंभीर रुप से जख्मी रुचिका दीपक खिलवानी (18) प्लॉट नंबर 32 , हेमू कॉलोनी जरीपटका निवासी की मौत हो गई। घायल नंदिनी बत्रा (18) को पहले मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है। शनिवार को वह रुचिका और नंदिनी वॉकथॉन रैली में गई थीं। दोनों एक्टिवा (एम.एच.-49-एक्स.-8060) पर सवार थीं। मंगलवारी रेलवे पुलिया से कडबी चौक जाते समय  उनकी एक्टिवा को ट्रैवल्स बस (पी.वाई.-05-सी.-1672) के  चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारी। जरीपटका पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्ज किया है।

जहर खाकर की आत्महत्या

हुडकेश्वर क्षेत्र में सृष्टि गृह निर्माण सोसाइटी, श्याम नगर निवासी  विकास चकोले  (46) ने गत 20 जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। हुड़केश्वर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   22 Jan 2023 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story