- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कटंगा में मनमानी करके फुटपाथ पर ही...
कटंगा में मनमानी करके फुटपाथ पर ही लगाए गए दो अवैध यूनिपोल हटे
चौराहों और तिराहों पर पॉलिसी का उल्लंघन, सर्वे कर कार्रवाई में जुटा नगर निगम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगा तिराहे पर अवैध तरीके से लगाए गए दो यूनिपोल को नगर निगम की टीम ने हटा दिया। पूरी तरह मनमानी करते हुए एजेंसी ने फुटपाथ पर ही ये यूनिपोल लगा दिए थे जिससे मध्यप्रदेश आउटडोर मीडिया पॉलिसी 2017 का उल्लंघन हो रहा था। निगमायुक्त के िनर्देश पर नगर निगम की होर्डिंग शाखा अवैध यूनिपोल का सर्वे करा रही है और साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। दोपहर में यूनिपोल से फ्लैक्स आदि निकाले गए और रात में क्रेन लगाकर स्ट्रक्चर निकालने की कार्रवाई की गई। होर्डिंग प्रभारी भूपेन्द्र िसंह ने बताया कि पिछले दिनों प्लेनेट एजेंसी को निर्देश दिए गए थे कि कटंगा तिराहे पर अवैध तरीके से लगाए गए दो यूनिपोल हटाए जाएँ। एजेंसी ने कोई कार्रवाई नहीं की जिस पर शुक्रवार को अतिक्रमण सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी और उपयंत्री अभिषेक तिवारी को मौके पर भेजकर यूनिपोल हटाने की कार्रवाई शुरू कराई गई। चूँकि दोपहर के वक्त यातायात का दबाव था इसलिए उस समय फ्लैक्स निकाले गए और रात में क्रेन की सहायता से स्ट्रक्चर हटाया गया। इसी प्रकार कछपुरा ब्रिज के समीप लगे एक अवैध होर्डिंग को भी हटाया गया।
जुर्माना भी वसूला जाएगा
इस मामले में होर्डिंग प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सर्वे के बाद जब एजेंसी को यूनिपोल हटाने के निर्देश िदए गए थे उसके बाद भी एजेंसी ने निगम के निर्देश नहीं माने इसलिए जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। साथ ही अन्य अवैध यूनिपोल हटाने की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी।
Created On :   10 July 2021 4:00 PM IST