महाराष्ट्र में केवल ठाकरे सरकार के शब्द चलेंगे, संजय राऊत का मनसे को जवाब 

In Maharashtra only the words of Thackeray government will play, Sanjay Rauts reply to MNS
महाराष्ट्र में केवल ठाकरे सरकार के शब्द चलेंगे, संजय राऊत का मनसे को जवाब 
चेतावनी महाराष्ट्र में केवल ठाकरे सरकार के शब्द चलेंगे, संजय राऊत का मनसे को जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को 3 मई तक हटाने के अल्टीमेटम को खत्म होने के बाद शिवसेना ने जोरदार पलटवार किया है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि अल्टीमेटम की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी। महाराष्ट्र में केवल ठाकरे सरकार का शब्द चलेगा। मंगलवार को राऊत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वर्षा बंगले पर मुलाकात की। इस बैठक में प्रदेश के गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील भी मौजूद थे। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री मौजूदा घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। इसलिए किसी को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यदि कोई महाराष्ट्र को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा होगा तो वह सबसे बड़ी गलती करेगा। राज के खिलाफ औरंगाबाद में मामला दर्ज किए जाने के सवाल पर राऊत ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने और कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है। चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। मामला दर्ज होने की घटना में नया कुछ भी नहीं है। मेरे खिलाफ भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। राऊत ने कहा कि राज के भाषण के मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे और राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ उचित दिशा में कदम उठा रहे हैं।

मुंबई में दंगा भड़काने की साजिश 

राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र के बाहर से मुंबई में गुंडे बुलाकर दंगा भड़काने की साजिश किए जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की राजनीतिक ताकत नहीं है ऐसे लोग साजिश करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र में सुपारी लेने की राजनीति नहीं चलेगी। 
 

Created On :   3 May 2022 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story