नकली रेमडेसिविर मामले में 2 नर्स व एमआर पर एनएसए - माढ़ोताल पुलिस ने की थी कार्रवाई 77 हजार में बेच रहे थे 4 इंजेक्शन

In NSA - 2 Nurse - 4 were selling 4 injections in fake Remedisvir case on Nurse and MR.
नकली रेमडेसिविर मामले में 2 नर्स व एमआर पर एनएसए - माढ़ोताल पुलिस ने की थी कार्रवाई 77 हजार में बेच रहे थे 4 इंजेक्शन
नकली रेमडेसिविर मामले में 2 नर्स व एमआर पर एनएसए - माढ़ोताल पुलिस ने की थी कार्रवाई 77 हजार में बेच रहे थे 4 इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में विगत 15 अप्रैल को भोपाल से एक कोरोना मरीज के परिजन को 77 हजार में 4 रेमडेसिविर बेचने के मामले में पुलिस ने दो अस्पतालों की नर्स व एक एमआर को गिरफ्तार किया था। उक्त तीनों आरोपी वर्तमान में जेल में हैं और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। तीनों पर 6 माह का एनएसए लगाया गया है।  सूत्रों के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना पर टीआई रीना पांडे ने थाने के स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र स्थित सांई होटल वाली गली में नेमा हार्ट अस्पताल के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एमआर विवेक असाठी निवासी गोसलपुर, रामलखन पटेल मेल नर्स स्वास्तिक अस्पताल व अतुल शर्मा मेल नर्स मार्बल सिटी अस्पताल को गिरफ्तार किया था। तीनों ने भोपाल में कोरोना का इलाज करा रहे मरीज के भाई राजेंद्र सिंह पिता खुमान सिंह निवासी होशंगाबाद को 77 हजार में 4 इंजेक्शन बेचे थे। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिए जानेे पर प्रतिवेदन तैयार कर जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रतिवेदन के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ 6-6 माह की समयवधि का एनएसए वारंट मंजूर किया गया है। तीनों के एनएसए वारंट की जेल में तामीली कराई गई।
 

Created On :   19 May 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story