विधायक कप क्रिकेट में पन्ना-बी फाईनल में

In Panna-B final in MLA Cup cricket
विधायक कप क्रिकेट में पन्ना-बी फाईनल में
 पन्ना विधायक कप क्रिकेट में पन्ना-बी फाईनल में

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर के नजरबाग में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेण्ट में आयोजित आज के मैच में राजवीर सिंह झरकुआ की धुआंधार बल्लेबाजी और अंकित तथा अंबर बहादुर की घातक गेंदबाजी की दम पर पन्ना-बी की टीम ने बनहरी को १09 रन के विशाल अंतर से हराकर विधायक कप क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसका मुकाबला 2 मार्च को धरमपुर की टीम से होगा। टॉस जीतकर पन्ना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 183 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पन्ना की ओर से राजवीर ने छह गगनचुंबी छक्कों और तीन चौकों की मदद से केवल 21 गेंद पर ताबड़तोड़ 64  रन बनाये। इसके अलावा मोहसिन ने 42, केशवेंद्र सिंह ने 28, गोलू पोलार्ड ने 20 रन बनाकर पन्ना ने अपनी पारी के दौरान 14  छक्के लगाए।  बनहरी की ओर से विकास ने तीन विकेट लिए। जवाब में बनहरी टीम अंकित और अंबर बहादुर सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते केवल 75 रन पर ही सिमट गई। अंकित और अंबर ने 3-3 विकेट लिए। मोहसिन को दो और लक्ष्मीकांत को एक विकेट मिला। टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले राजवीर सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के अंपायर रामेश्वर लूनिया और मीतेश तैलंग रहे। स्कोरिंग सामंत राय और स्वप्निल खरे ने की मैच का आंखों देखा हाल राजेश मिश्रा, राजकुमार रिछारिया और राहुल मिश्रा ने सुनाया। आज के मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव और भाजपा जिला महामंत्री कमल लालवानी रहे। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, रवि कांत मिश्रा, ओएसडी मेघेंद्र बंधोपाध्याय, सीनियर क्रिकेटर प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय विधायक और मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा कराया जा रहा है। जिसका फाइनल 2 मार्च को होगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह होंगे। फाइनल मैच के दिन विजेता टीम को 50000 और विनर ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 25000 रूपए नगद और रनर अप ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी छह टीमों के 90 खिलाडियों को पुरस्कार सहित मैन ऑफ द मैच मैन, ऑफ  द सीरीज और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डर तथा सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दिन जाने-माने क्रिकेट प्रेमी अकरम खान के द्वारा मंत्री द्वय का तुलादान भी किया जाएगा।  

Created On :   1 March 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story