- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गला घोंटकर युवक की हत्या,...
गला घोंटकर युवक की हत्या, मुरूम-खदान के पास मिला शव, दोस्त पर संदेह

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बेला में रात भर घर से गायब रहे युवक का शव मुरूम-खदान के पास मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। इसके साथ ही मृतक के शरीर पर पिटाई के भी निशान नजर आ रहे थे। इस घटना का प्रथम संदेही युवक का पड़ोसी और करीबी दोस्त है, जिस तक पहुंचने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
इस संबंध में टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मुड़हान टोला निवासी किशोर सुबह करीब 6 बजे पगडंडी के रास्ते बैरपार टोला जा रहा था, तभी मुरूम-खदान के पास एक युवक को औंधे मुुंह पड़े देखकर रूक गया।फिर करीब गया तो उसकी पहचान सुरेन्द्र उर्फ लोल्लो केवट पुत्र राजमणि 26 वर्ष के रूप में करते हुए परिजन को अवगत कराया तो सभी लोग मौके पर आ गए। साथ ही डायल 100 पर सूचित कर दिया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
फॉरेंसिक टीम ने किया मुआयना, शरीर पर पिटाई के निशान मिले
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तो एसपी के निर्देश पर वैज्ञानिक अधिकारी डा. महेन्द्र सिंह अपनी टीम लेकर बेला चले गए। उन्होंने बारीकी से मुआयना करते हुए भौतिक साक्ष्य जुटाए और वीडियोग्रॉफी भी कराई। मृतक के चेहरे, नाक व गले से खून निकल रहा था तो हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में डंडे जैसी चीज से पिटाई के नीले निशान दिख रहे थे। गले के पास नुकीली चीज से छेदने का घाव भी नजर आया। प्रारंभिक परीक्षण में गला घोंटकर हत्या के प्रमाण मिले हैं। हालांकि स्पष्ट राय के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सुबह से था नशे में
परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक सुरेन्द्र की अपने पड़ोस में रहने वाले रामकलेश पुत्र छेदी केवट से अच्छी दोस्ती थी, दोनों ही शराब के आदी थे। शनिवार सुबह से गांव में बैठकर दोनों लोग शराबखोरी कर रहे थे। इस दौरान नशे में धुत्त हो जाने पर दोपहर के समय आपस में गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए थे, तब परिजन और ग्रामीणों ने अलग कर दिया था। लेकिन रात करीब 8 बजे रामकलेश फिर से सुरेंद्र के घर पहुंचा और झगड़े को भूलकर गांव की तरफ चलने के लिए मनाने लगा, जिस पर मृतक राजी हो गया। इस दौरान उसके चाचा ने मना किया पर वह नहीं माना। इसके बाद दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चला। सुरेन्द्र रात भर घर नहीं लौटा। इस बात से परिजन को कोई चिंता नहीं हुई क्योंकि वह अक्सर शराबखोरी के चक्कर में रात-रात भर बाहर रहता था, पर जब रविवार सुबह युवक का शव मिला तो परिवार समेत मोहल्ले-पड़ोस के लोगों ने सीधे-सीधे रामकलेश का ही नाम लिया।
6 घंटे तक नहीं उठाने दिया शव
परिजन व गांव के लोगों ने रामकलेश को पकड़कर उनके सामने लाने की मांग पूरी होने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की जिद पकड़ ली। इसके चलते सुबह 8 बजे से दोपहर हो गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अंतत: टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर पेश करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर परिवार के लोगों का गुस्सा ठंडा पड़ा और पुलिस को पंचनामा कार्यवाही कर शव ले जाने दिया। सूत्रों से खबर लगी है कि प्रमुख संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है, पर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
Created On :   23 July 2018 2:21 PM IST