- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- आपसी रंजिश में चली गोलियां, पुलिस...
आपसी रंजिश में चली गोलियां, पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार, एक फरार
डिजिटल डेस्क, सिवनी। बस स्टेंड छपारा में गुरुवार की शाम तीन गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। आपसी रंजिश का मामला माने जा रहे इस कांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
यह था मामला
छपारा के शेख वाहिद के घर शादी में आए अमरवाड़ा की जामा मस्जिद के सदर शेख मुख्तार (५५) गुरूवार को चाय पीने बस स्टेंड में अपने एक साथी के साथ पहुंचे थे। इसी समय दो बाइकों पर आए चार आरोपियों ने उनपर देशी पिस्टल से हमला कर दिया। आरोपियों ने एक के बाद एक कर तीन फायर कर दिए। जिसके बाद बाजार में दहशत फैल गई। लोगों ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए।
इस बीच भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा, वहीं दो आरोपी भागकर वहीं नजदीक में स्थित पीएचई के एक दफ्तर में घुस गए। सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी पिस्टल तान दी। किसी तरह पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी धर दबोचा। वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
इस हमले में शेख मुख्तार घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में अंसार शाह पिता अजीत शाह, इरफान शाह पिता अजीत शाह दोनों भाई हैं और अमरवाड़ा नई आबादी खरसरा रोड के रहने वाले हैं। इनके साथ एक अन्य आरोपी श्रीराम पिता छोटेलाल डहेरिया चंदनगांव पाढरढाना का निवासी है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी समीर पिता हमीद शाह मस्जिद मोहल्ला अमरवाड़ा फरार है।
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इरफान और समीर ने गोली चलाई थी। इन आरोपियों के पास से एक खुखरी भी बरामद की गई है। इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। अमरवाड़ा थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Created On :   22 Jun 2018 1:06 PM IST