- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुकानों में जहाँ सेल्समैन नहीं हैं...
दुकानों में जहाँ सेल्समैन नहीं हैं वहाँ सहायक से बंटवाएँ राशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण करने जिले में स्थित सभी राशन दुकानों में 7 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर समय रहते सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जिन राशन दुकानों में सेल्समैन नहीं हैं वहाँ सहायकों से राशन वितरित कराया जाए। दुकानों पर खाद्यान्न का पर्याप्त आवंटन होना चाहिए और सभी पात्र हितग्राहियों को राशन मिले कोई भी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के पहले राशन दुकानों की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई भी सुनिश्चित कर ली जाए तथा बैनर-पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी प्रदर्शित की जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, अपर कलेक्टर राजेश बाथम सभी एसडीएम तथा खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भी मौजूद थे।
Created On :   3 Aug 2021 5:56 PM IST