2 हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

In sihora Patwari and his assistant arrested in bribery case
2 हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
2 हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सिहोरा के तहसील कार्यालय में उस समय हड़कम्प मच गया, जब लोकायुक्त की टीम ने पटवारी बलिराम बर्मन एवं उसके एक निजी सहायक चंदन दाहिया को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा सभी ने पटवारी की जमकर भर्त्सना की। लोगों का कहना था कि पटवारी बलिराम बर्मन की रिश्वतखोरी से क्षेत्रीय लोग काफी परेशान थे और उसके बारे में पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया है कि राममनोहर सोनी ने नई बही बनाने के लिए पटवारी बलिराम बर्मन से सम्पर्क किया तो उसने तीन हजार रुपये की मांग की। किसी तरह से पटवारी दो हजार रुपये में नई बही बनाने के लिए तैयार हो गया। शिकायतकर्ता राममनोहर ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की तो वहां से एक टीम डीएसपी दिलीप झरवड़े नेतृत्व में मनोज गुप्ता, पंकज तिवारी के साथ रवाना की गई। तहसील कार्यालय में शाम को जैसे ही राममनोहर ने पटवारी बलिराम को रिश्वत की रकम देने की कोशिश की तो उसने, खुद लेने से इनकार कर दिया और यह रकम अपने निजी सहायक चंदन दाहिया को देने को कहा। जैसे ही चंदन दाहिया ने रिश्वत की रकम ली वैसे ही उसे एवं पटवारी बलिराम को लोकायुक्त पुलिस ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पटवारी ने वहां से भागने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

रिश्वत के लिए निजी कर्मचारी रखा था
पटवारी बलिराम बर्मन ने रिश्वत आदि काम के लिए अपना एक निजी कर्मचारी रखा था। वह चंदन दाहिया को हर महीने वेतन भी देता था। पटवारी के बहुत से काम उसका निजी कर्मचारी करता था। कई बार तो रिश्वत की रकम भी चंदन दाहिया ही तय करता था। पटवारी ने वहां से भागने की कोशिश भी की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

 

Created On :   18 May 2018 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story