- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- छह जिलों में बारिश घरों की छतें...
छह जिलों में बारिश घरों की छतें उड़ीं और अनेक पेड़ हुई धराशायी
डिजिटल डेस्क, यवतमाल/वर्धा/गड़चिरोली/भंडारा/गोंदिया/अमरावती. विदर्भ के छह जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस बारिश के कारण अनेक जगहों पर घरों की छतें उड़ीं तो कई जगह पेड़ धराशायी हो गए। यवतमाल शहर में आज मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ मूसलाधार वर्षा हुई, जिसके कारण शहर की बिजली 5 बजे से गुल हुई। समाचार लिखे जाने तक शहर के अधिकांश हिस्सों की बिजली गुल थी। शहर में कई स्थानों पर पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिरे। साथ ही आसपास की ग्राम पंचायतों में और आर्णी तहसील में भी मूसलाधार बारिश हुई है। वर्धा शहर समेत जिले के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहे। तेज हवा के कारण अनेक जगहों पर पेड़ गिर गए। गड़चिरोली जिले की देसाईगंज तहसील के कुरूड़ गांव में बारिश और तेज हवा के कारण गांव की जिला परिषद प्राथमिक स्कूल समेत 20 घरों की छतें उड़ गयीं। साथ ही मुख्य सड़क पर पेड़ धराशायी हो गया। भंडारा जिले में तेज हवाएं चलने लगी और तहसील में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। गोंदिया गोंदिया शहर सहित अनेक स्थानों पर बादल छाए रहे। इस दौरान गोरेगांव में 15 से 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। अमरावती शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई।
Created On :   31 May 2022 8:36 PM IST