- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर के कुछ क्षेत्रों में 60 रुपए...
शहर के कुछ क्षेत्रों में 60 रुपए लीटर कर दिए गए दूध के दाम
कोरोना आपदा की घड़ी में बढ़ती महँगाई के बीच जनता पर एक और मार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पेट्रोल-डीजल, खाने के तेल के साथ गैस सिलेण्डर की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता वैसे ही परेशान है, उस पर अब दूध की बढ़ती कीमत भी नई आफत ला सकती है। कोरोना काल में जब आदमी मुश्किल दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय शहर के कुछ डेयरी संचालक आपदा में अवसर तलाशने जैसा काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गोरखपुर इलाके में अभी तक जो दूध 55-56 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था, अब उसके दाम 60 रु. तक वसूले जा रहे हैं। मानवीय पक्ष से देखा जाए तो यह अभी के गंभीर संकट काल में बेहद चिंताजनक बात है। गोरखपुर निवासी ब्रजेश जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव कहते हैं कि बीते कुछ दिनों से स्थानीय डेयरी से जो दूध ला रहे हैं वह 60 रुपए लीटर कर दिया गया है। डेयरी संचालक से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा पशु चारा व आहार महँगा हुआ है इसलिए बढ़ा रेट ही वसूला जाएगा। इसी इलाके से कई लोगों ने शिकायत की और कहा कि बढ़ी हुई कीमत में ही दूध दिया जा रहा है। पुराने रेट को परिवर्तित कर दिया गया है। इस पर अंकुश लगना चाहिए।
Created On :   19 March 2021 3:45 PM IST